लखनऊ: भारत (India) और पाकिस्तान (Pakistan) के तनाव के बीच 7 मई को देशभर में मॉक ड्रिल (mock drill) होनी है। बुधवार को देश की 259 जगहोंपर मॉड ड्रिल कराने को कहा है। इससे पहले 1971 में जब मॉक ड्रिल (mock drill) हुई थी तब पाकिस्तान (Pakistan) के दो टुकड़े हुए थे। भारत में 54 साल बाद फिर से एक बार मॉक ड्रिल होने जा रही है। वहीं आपको बता दें कि यूपी के इन 19 जिलों में बुधवार सात मई को मॉक ड्रिल (mock drill) का सायरन बजेगा जंग वाला।
यूपी के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने बताया कि राज्य के 19 जिलों को इस अभ्यास में शामिल किया गया है। उनमें एक जिले बुलंदशहर (नरोरा) को कैटेगरी ए, दो जिलों बागपत और मुजफ्फरनगर को कैटेगरी सी और 16 जिलों को कैटेगरी बी में रखा गया है। इस मॉक ड्रिल के दौरान जैसे ही सायरन बजने शुरू होंगे लोगों को सतर्क होकर सुरक्षित स्थानों-जैसे बंकर, सुरक्षित कमरे में जाकर छुप जाना होगा और खुले स्थान से दूर जाना होगा
UP के सिर्फ 19 जिलों में बजेगा जंग वाला सायरन
बुलन्दशहर (नरौरा)
आगरा
इलाहाबाद
बरेली
गाजियाबाद
गोरखपुर
झांसी
कानपुर
लखनऊ
मथुरा
मेरठ
मुरादाबाद
सहारनपुर
वाराणसी
बख्शी-का-तालाब
मुगलसराय
सरसावा
बागपत
मुजफ्फर नगर