लखनऊ। प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य में हाल की आंधी-बारिश, ओलावृष्टि और वज्रपात की घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए संबंधित जनपदों के अधिकारियों को तुरंत राहत कार्यों को पूरी तत्परता से संचालित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्रों में अधिकारी खुद मौके पर जाकर स्थिति का आकलन करें और राहत पहुंचाने के कार्यों की निगरानी करें।
मुख्यमंत्री ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि आकाशीय बिजली या अन्य आपदाओं के कारण जनहानि या पशुहानि हुई है, तो प्रभावित परिवारों को तत्काल राहत राशि प्रदान की जाए और घायलों का समुचित उपचार सुनिश्चित किया जाए।
मुख्य निर्देशों में कहा,
सभी जिलाधिकारी क्षेत्र में जाकर रियल टाइम सर्वे करें। फसल नुकसान का आंकलन कर रिपोर्ट शासन को भेजें ताकि शीघ्र मुआवजा दिया जा सके। जल भराव की स्थिति होने पर प्राथमिकता के आधार पर जल निकासी की व्यवस्था की जाए।
मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि शासन की मंशा है कि किसी भी आपदा में कोई पीड़ित उपेक्षित न रहे। अतः सभी अधिकारी सजग और संवेदनशील होकर कार्य करें।