फर्रुखाबाद l फतेहगढ़ कचहरी के बैरिस्टर बाबू बृजनंदन लाल सभागार में जिला जज विनय कुमार का विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिला जज विनय कुमार का स्थानांतरण महाराजगंज जिला जज के पद पर हुआ है उनकी स्थान पर फर्रुखाबाद जिला जज के पद पर नीरज कुमार आ रहे हैं विदाई समारोह में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष शशि भूषण दीक्षित सचिव कुंवर सिंह यादव कोषाध्यक्ष विनीत कटियार उपाध्यक्ष अनूप सिंह, सलिम रजा, बृजेश सिंह, अरविंद वर्मा सहित कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी ने विदाई समारोह के अवसर पर जिला जज को माला पहनाकर व स्मृति चिन्ह भेंट किया l
वही कार्यक्रम में जिला जज विनय कुमार ने पदाधिकारीयो से वार्ता कर बिताए गए पल को याद करते हुए कहा कि जब से वह जिले में आए थे उनका सभी अधिवक्ताओं ने सहयोग किया जो कार्यकाल उन्होंने जिले में बिताया है उसको वह कभी भूल नहीं पाएंगे यह बात कहते हुए वह भावुक हो गए l
वही अध्यक्ष शशि भूषण दीक्षित ने कहा कि जिला जज विनय कुमार के सरल स्वभाव से सभी लोग परिचित थे उन्होंने हमेशा अधिवक्ता हित की बात की वही सचिव कुंवर सिंह यादव ने कहा कि विनय कुमार जिला जज के कार्यकाल में किसी भी अधिवक्ता को समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ा कोषाध्यक्ष विनीत कटियार ने कहा कि जिला जज विनय कुमार द्वारा हमेशा अधिवक्ताओं का सहयोग किया गया है जिस वजह से आज उनके स्थानांतरण के बाद उनके कार्यकाल को सभी अधिवक्ता याद करेंगे l
इस अवसर पर संयुक्त सचिव देवेंद्र यादव ,सत्येंद्र सिंह, शहजाद अली, बृजेश शर्मा, विमल राजपूत ,संदीप यादव सहित तमाम अधिवक्ता मौजूद रहे l