यूथ इंडिया संवाददाता
कायमगंज। दो दिन पहले कन्या विद्या पीठ में फर्श धसने पर प्रशासन ने स्कूल बंद करा दिया था। इसको लेकर केवीपी स्कूल की कक्षाएं रामनारायन डिग्री कालेज में शुरू हुई। तीसरी मंजिल पर तीन कक्षाओं में 181 छात्राए पहले दिन पहुंची। ऊपरी मंजिल पर होने के कारण पानी व लघुशंका के लिए छात्राओं को परेशानी उठानी पड़ी।
शनिवार को नगर के लोहाई बाजार स्थित कन्या विद्या पीठ में फर्श धंस गई थी जिसमें छात्राए बाल बाल बच गई थी। इसके बाद प्रशासन ने बिल्डिंग की हालत को देखते हुए स्कूल बंद करा दिया था। छात्राओं की कक्षाओं को लेकर एसडीएम, डीआईओएस, प्रबंधक समिति व प्रधानाचार्य के बीच वार्ता के बाद रामनारायण महिला डिग्री कालेज में कक्षाए संचालित करने के लिए सहमति बनी थी। मंगलवार को पटवनगली रोड स्थित टंकी के पास रामनारायन डिग्री कालेज की तीसरी मंजिल पर तीन कक्षों में कन्या विद्या पीठ की छात्राओं की कक्षाएं संचालित की गई। हालाकि स्कूल में एक हजार से अधिक छात्राए पंजीकृत है। पहले दिन वहां एक कक्ष में कक्षा 6,7,8 की छात्राओं को बैठाया गया। जिनकी कुल संख्या 40 रही। जबकि दूसरे कक्ष में 9 व 10 कक्षाएं लगाई गई जिसमें कक्षा 9 में 43 व 10 में 40 छात्राएं उपस्थित रही। जबकि तीसरे कक्ष में कक्षा 11 व 12 की छात्राओ को बैठाया गया जिसमे कला व विज्ञान वर्ग की कुल 58 छात्राए उपस्थित रही। कक्षाएं तो शुरू हो गई है लेकिन पहले दिन ही छात्राए पानी व लघुशंका को लेकर परेशान रही। उन्हें नीचे बिल्डिंग में आना पड़ा था। इससे उन्हे काफी दिक्कत हुई। इस संबंध में प्रधानाचार्य विश्वमोहिनी पांडेय ने बताया कि पहले दिन कक्षाएं लगाई गई है। चार कक्ष मिले। नीचे हिस्से में प्रबंधक समिति से दो कक्ष की और मांग की गई है। धीरे धीरे व्यवस्था की जा रही है।
पीडब्लूडी टीम ने की जांच
कायमगंज। कन्या विद्या पीठ में फर्श धसने की जानकारी पर जिला मुख्यालय से पीडब्लूडी की टीम पहुंची। जहां उसने जांच की। प्रधानाचार्य ने बताया कि उन्हे जानकारी मिली थी कि पीडब्लूडी के जेई एई आए थे लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हुआ है।