8 C
Lucknow
Tuesday, January 13, 2026

शमशाबाद नगर में ढाई घाट मार्ग पर स्वच्छ भारत मिशन योजना

Must read

शमशाबाद: शमशाबाद (Shamshabad) नगर में ढाई घाट मार्ग पर स्वच्छ भारत मिशन योजना (Swachh Bharat Mission Scheme) के अंतर्गत अमर सिंह गल्ला चौराहे से मुकीम की चक्की तक नाली निमार्ण कार्य होना है। ठेकेदार द्वारा बीच सड़क से नाली निमार्ण शुरू कर दिया गया नाली निमार्ण में ख़राब व पुरानी ईटे लगाकर नाली निमार्ण कार्य होने पर मौके पर दुकानदारो ने नाराज़गी जताई और घटिया निर्माण कार्य रुकवा दिया।

मामले की सुचना जेई श्रीकृष्ण व चेयरमैन प्रतिनिध नदीम अहमद फारुखी को दी। चेयरमैन प्रतिनिध किसी कार्य से जनपद से बाहर गए हुए है । ठेकेदार की मनमानी करने पर दूकानदारो ने बताया कई बार ठेकेदार को मना किया तो ठेकेदार ने ये कहे टाल दिया की वो अपने पास से नाली निमार्ण कार्य करवा रहा है । दुकानदारो ने घटिया निमार्ण को सही करवाने के लिए मांग की है । जेई श्रीकृष्ण ने बताया पुराणी ईट लगाने की जानकारी नहीं है मौके पर पहुचकर कार्य की जांच की जाएगी ।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article