जम्मू-श्रीनगर हाइवे पर रामबन के बैटरी चश्मा इलाके में रविवार (4 मई) दोपहर सेना का ट्रक करीब 300 मीटर गहरी खाई में गिर गया। हादसे में 3 सैनिकों की जान चली गई है। उनकी पार्थिव देह रामबन जिला अस्पताल में रखवा दी गई है।
बटोटे पुलिस स्टेशन के SHO विक्रम परिहार ने बताया, सेना का ट्रक काफिले के साथ जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। इसी दौरान अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गया। पुलिस, SDRF और सेना की टीमों ने रस्सी के सहारे मृत सैनिकों के शव बाहर निकाले।
रामबन में शुक्रवार को बादल फटने से काफी नुकसान हुआ था। NH-44 पर भारी कीचड़ के चलते को वाहनों का आवागमन रोक दिया गया था। प्रशासन ने कहा, हाईवे क्लियर होने के बाद ही सफर के लिए निकलें।


