– ख़वर का असर:सियाराम फिलिंग स्टेशन पर बड़ी कार्रवाई
– पंप मालिक पवन कटियार नहीं दिखा सके अभिलेख
– बायो डीजल पंप पर बिकता मिला पेट्रोल
फर्रुखाबाद। जिलाधिकारी आशुतोष कुमार द्विवेदी के निर्देश पर अवैध पेट्रोल-डीजल बिक्री पर सख्ती के तहत सोमवार को जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव के नेतृत्व में संयुक्त छापेमारी की गई। टीम प्रभारी अनिल कुमार (ए आर ओ)के निर्देशन में यह कार्रवाई रोशनाबाद स्थित सियाराम फिलिंग स्टेशन पर की गई, जहां अवैध रूप से संचालित बायोडीजल पंप और पेट्रोल के टैंक पाए गए। पंप को सील कर दिया गया।
कार्रवाई के दौरान पंप के प्रोपराइटर पवन कटियार किसी भी प्रकार के क्रय-विक्रय के बिल या आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सके। लगभग 15,000 लीटर डीजल और 3,000 लीटर पेट्रोल का भंडारण पाया गया, जो पूरी तरह से अवैध था। जांच टीम ने तत्काल प्रभाव से भूमिगत टैंक और डिस्पेंसिंग यूनिट को सील कर दिया।
जिला पूर्ति अधिकारी सुरेंद्र यादव ने स्पष्ट किया कि जिले में किसी भी प्रकार का मिलावटी या अवैध पेट्रोल-डीजल बिकने नहीं दिया जाएगा। जिलाधिकारी की सख्त निगरानी में जिलेभर के सभी पेट्रोल पंपों की जांच की जाएगी, जिससे मिलावटखोरों पर पूरी तरह अंकुश लगाया जा सके।
इस छापेमारी अभियान में डीएसओ कार्यालय के वरिष्ठ लिपिक राजीव कुमार भी मौजूद रहे। पंप मालिक पवन कटिहार को सभी आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत करने के लिए निर्देशित किया गया है। यदि निर्धारित समय में दस्तावेज नहीं दिए गए, तो आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।