समस्तीपुर: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस वर्ष 24 अप्रैल को मधुबनी आगमन पर पूर्व मध्य रेल (ईसीआर) के समस्तीपुर मंडल में यात्रियों की सुविधा के लिए बिहार की पहली नमो भारत रैपिड समेत चार ट्रेनों और विभिन्न रेल परियोजनाओं का शुभारंभ करेंगे।
मंडल रेल प्रबंधक विनय श्रीवास्तव ने मंगलवार को यहां बताया कि प्रधानमंत्री द्वारा 24 अप्रैल को जयनगर से पटना के बीच चलने वाली नमो भारत रैपिड नई ट्रेन का शुभारंभ किया जायेगा। यह ट्रेन देश की दूसरी एवं बिहार की पहली ट्रेन होगी, जो मिथिलांचल के यात्रियों को मिलेगा। उन्होंने बताया कि सहरसा से लोकमान्य तिलक टर्मिनल के बीच भी अमृत भारत ट्रेन का प्रधानमंत्री शुभारंभ करेंगे।
श्री श्रीवास्तव ने बताया कि प्रधानमंत्री समस्तीपुर-सहरसा के बीच एक नई सवारी गाड़ी भाया अलौली तथा पिपरा से सहरसा तक एक सवारी गाड़ी का भी शुभारंभ करेंगे। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री इस मंडल के ललितग्राम बाईपास, सुपौल-पिपरा रेलखंड, अलौली-खगड़िया रेलखंड और हसनपुर-बिथान रेल खंड का भी लोकार्पण करेंगे।