40 C
Lucknow
Thursday, April 24, 2025

बिहार में मुख्यमंत्री पद की वैकेंसी नहीं : जीतनराम

Must read

गया: केंद्रीय मंत्री एवं हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के संरक्षक जीतनराम मांझी ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव पर कटाक्ष करते हुए आज कहा कि बिहार में मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है।

श्री मांझी ने यहां खरखुरा मुहल्ले में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह के दौरान श्री यादव पर हमला बोला और कहा वह इंडिया गठबंधन के संयोजक हो सकते हैं लेकिन मुख्यमंत्री के दावेदार नहीं है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार का लगातार विकास हो रहा है। उन्होंने दावा किया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) 225 सीटों पर जीत दर्ज करेगी।

केंद्रीय मंत्री ने वक्फ संशोधन कानून पर स्पष्ट किया कि उन्हें इस कानून के उस प्रावधान पर आपत्ति है, जिसमें गैर मुस्लिमों के प्रवेश की बात है। उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि जब हिंदू मठों में गैर हिंदू नहीं हो सकते तो फिर मुस्लिम संस्थानों में गैर मुस्लिम क्यों। उन्होंने कहा, “हम इसके खिलाफ अंतिम सांस तक लड़ेंगे। सरकार से भी कहेंगे कि यह एकतरफा है और इसे संशोधित किया जाना चाहिए।”

श्री मांझी ने कॉमन स्कूलिंग सिस्टम प्रणाली पर भी सरकार की मंशा को लेकर सवाल खड़े किये। उन्होंने कहा कि न तो पिछली सरकारों में हिम्मत थी और न ही मौजूदा सरकार में है। आखिर किससे डर कर समान स्कूलिंग प्रणाली लागू नहीं की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की नीयत में ही खोट है इसीलिए समान शिक्षा का सपना अब तक अधूरा है। पूरे देश में एक समान शिक्षा की व्यवस्था होनी चाहिए।

हम के संरक्षक ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता चंद्रशेखर सिंह को भी नसीहत देते हुए कहा, “वह विद्वान जरूर हैं लेकिन हमारे बारे में जो कहा, उसे वह या तो सुधार लें या हम उसे स्पष्ट करें। हम मंदिर-मस्जिद में पूजा करने नहीं बल्कि भावनाओं का सम्मान करने जाते हैं। किसी की भावना का आदर करना रूढ़िवादिता नहीं है।”

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article