41 C
Lucknow
Saturday, April 19, 2025

वृद्धा की ईंट से कुचलकर हत्या, आरोपी को पुलिस ने भेजा जेल

Must read

फर्रूखाबाद। मोहम्मदाबाद थाना क्षेत्र के कस्बा वार्ड कृष्ण बलराम नगर में बीते 6-7 अप्रैल की रात 65 वर्षीय वृद्धा की निर्मम हत्या से इलाके में सनसनी फैल गई थी। मृतिका की पहचान मानगंगा उर्फ रचना देवी उर्फ मलिंगा बुआ के रूप में हुई थी, जिन्हें अज्ञात हमलावरों ने ईंट से कुचल कर मौत के घाट उतार दिया था।

घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा तथा मृतिका के पुत्र राजीव कुमार उर्फ राजू की तहरीर पर गांव के ही अनुज कुमार उर्फ मधु पुत्र कैलाश यादव एवं एक अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने छानबीन तेज करते हुए अनुज कुमार उर्फ मधु को हिरासत में लेकर पूछताछ की। पर्याप्त साक्ष्यों के आधार पर पुलिस ने आरोपी अनुज कुमार (उम्र लगभग 35 वर्ष) को भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद उसे बुधवार को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया।

इस गंभीर घटना से क्षेत्रीय लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले की गंभीरता से जांच जारी है तथा अन्य संभावित आरोपियों की तलाश भी की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article