सैंटो डोमिंगो। डोमिनिकन गणराज्य की राजधानी सैंटो डोमिंगो में एक संगीत कार्यक्रम (कंसर्ट) के दौरान नाइट क्लब की छत गिरने से मरने वालों संख्या बढ़कर 184 हो गई है।
डोमिनिकन रिपब्लिक आपातकालीन परिचालन केंद्र ने यह जानकारी दी।राष्ट्रीय पुलिस ने बताया कि यह घटना मंगलवार देर रात के आसपास तब हुई, जब एक कंसर्ट के दौरान डोमिनिकन मेरेंग्यू गायिका रूबी पेरेज़ कॉन्सर्ट में प्रस्तुति दे रही थीं। उसी दौरान, जेट सेट नाइट क्लब की छत गिर गयी, जिसमें मरने वालों की संख्या 184 तक पहुंच गई है और करीब 155 लोग घायल हुए हैं।
राहत एवं बचाव अभियान अब भी जारी है।डोमिनिकन रिपब्लिक के राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा, “जेट सेट नाइट क्लब में हुई त्रासदी पर हमें गहरा दुख है।” उन्होंने बताया कि घटना के बाद से वह इस पर नजर बनाए हुए हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि सभी राहत एजेंसियों ने आवश्यक सहायता प्रदान की है और अथक बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
डोमिनिकन रिपब्लिक में नाइट क्लब की छत ढहने से मरने वालों की संख्या 184 हुई
