शाहजहांपुर(जलालाबाद): पूर्व सीएमओ के संरक्षण में कुकुरमुत्तों की तरह पनपे हॉस्पिटल और अल्ट्रासाउंड सेंटर आज भी उसी तरह से चल रहे है।अब इन फर्जी अस्पतालों ,पैथोलॉजी सेंटर,अल्ट्रासाउंड सेंटरों को सीएमओ ऑफिस के एआरओ एस के सिंह का खुला संरक्षण प्राप्त है। जलालाबाद नगर में याकूबपुर तिराहे पर तीन अल्ट्रासाउंड सेंटर संचालित है।
तहसील दिवस पर ऋषभ गुप्ता ने शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उन्होंने याकूबपुर तिराहे पर स्थित शिव हॉस्पिटल से अपनी पत्नी का अल्ट्रासाउंड करवाया था।जिसमें पित्त की थैली और किडनी में ,बच्चेदानी में पथरी बताकर और जान का खतरा बताकर ऑपरेशन करवाने के लिए कहा जिसमें खर्चा 45 हजार बताया।ऋषभ गुप्ता किसी तरह से अपनी पत्नी को शिव अस्पताल से बाहर ले आए और शाहजहांपुर सत्यानंद अल्ट्रासाउंड पर फिर अल्ट्रासाउंड करवाया तो सब कुछ नार्मल निकला।
ऋषभ गुप्ता ने बताया शिव अस्पताल में डॉ ब्रजेश सिंह और उनके स्टाफ द्वारा इलाज के नाम पर लूट की जा रही है।
अब देखना यह है कि प्रशासन पैथालॉजी और अल्ट्रासाउंड सेंटरों के खिलाफ क्या कार्यवाही करता है।
यहां पर बता दें कि ज्यादातर अल्ट्रासाउंड सेंटरों बिना डॉक्टर के टेक्नीशियन द्वारा अल्ट्रासाउंड किया जाता है।जबकि नियमानुसार रेडियोलॉजिस्ट,सोनोलॉजिस्ट,गायनोलाजिस्टि द्वारा ही अल्ट्रासाउंड किया जाना चाहिए।जबकि इन नियमों का कहीं भी पालन नहीं किया जाता है।