यूथ इंडिया संवाददाता
कानपुर/फर्रुखाबाद। विश्व हिन्दू परिषद् कानपुर प्रान्त की दो दिवसीय प्रांतीय बैठक का गोविन्द नगर स्थित सरस्वती विद्या मन्दिर, मुनि हिन्दू इण्टर कॉलेज में शुभारंभ हुआ। बैठक का उद्घाटन विश्व हिन्दू परिषद् के केन्द्रीय संगठन महामंत्री मिलिंद परांडे , क्षेत्र संगठन मंत्री गजेन्द्र , प्रान्त अध्यक्ष राजीव महाना, विहिप प्रान्त कार्याध्यक्ष डा0 उमेश पालीवाल, प्रान्त उपाध्यक्ष वीरेन्द्र पाण्डेय तथा बालिस्टर सिंह, प्रान्त मंत्री राजू पोरवाल ने श्रीरामजानकी दरबार का पूजन अर्चन कर किया।
मिलिंद परांडे ने बैठक में कानपुर प्रान्त के 21 जिलों के दायित्वधारी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि विश्व हिन्दू परिषद की स्थापना वर्ष 1964 में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर हुई थी। वर्ष 2024 में संगठन की स्थापना के 60 वर्ष पूरे हो रहे हैं। इस षष्ठीपूर्ति वर्ष समापन कार्यक्रम हेतु बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रान्तभर में हजारों स्थानों पर व्यापक जनजागरण कार्यक्रम होंगे। 24 अगस्त से 1 सितंबर के बीच आयोजित होने वाले इन स्थापना दिवस महोत्सव कार्यक्रमों के अन्तर्गत विहिप की 60 वर्षों की उपलब्धियां, वर्तमान में राष्ट्र, धर्म व हिन्दू समाज के समक्ष चुनौतियाँ तथा उनके निराकरण के सम्बन्ध में चर्चाएं, संगोष्ठियाँ व सार्वजनिक कार्यक्रम होंगे। इन कार्यक्रमों के माध्यम से हम विहिप के कार्यों व हिन्दू जीवन मूल्यों को जन जन तक पहुंचाएंगे।
गजेन्द्र ने बैठक में हिन्दू मान्यताओं व परम्पराओं की सात्विकता व पवित्रता सुनिश्चित करने के साथ, मन्दिरों को जागरण, धर्म प्रचार, सेवा व समरसता के केन्द्र बनाने का संकल्प दिलाया।
पोरवाल ने संगठनात्मक वृत्त प्रस्तुत करते हुए कहा कि कानपुर प्रान्त के 21 जिलों के 199 प्रखंडों में अभी 2759 समितियां गठित हैं, जिनके अंतर्गत विहिप, बजरंग दल, मातृशक्ति, दुर्गावाहिनी, धर्मप्रसार आदि के व्यापक कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं।
बैठक में क्षेत्र विशेष संपर्क प्रमुख अनिल दीक्षित , क्षेत्र दुर्गावाहिनी संयोजिका कल्पना दीदी, वासुदेव पटेल केन्द्रीय गौरक्षा प्रमुख, प्रान्त सह मंत्री अभिनव दीक्षित एवम अवधेश भदौरिया , मातृशक्ति प्रांत संयोजिका सीमा दीदी, सह संयोजिका दुर्गेश दीदी तथा संगीता दीदी, दुर्गावाहिनी प्रांत संयोजिका अवनी दीदी, प्रान्त कार्यालय प्रमुख विनोद तोमर , कोषाध्यक्ष राजेंद्र शर्मा , सह कोषाध्यक्ष गौरांग , बजरंग दल प्रांत संयोजक आचार्य अजीतराज , सह संयोजक अमरनाथ , शुभम कौशिक तथा अवधेश शर्मा समेत सम्पूर्ण प्रान्त टोली तथा जिलों से आए हुए कार्यकर्ता भगिनी बन्धु उपस्थित रहे। समापन सत्र में प्रांत के कई जिलों के कार्यकर्ताओं को नवीन जिम्मेदारियां दी गईं।
इसी क्रम में जनपद फर्रुखाबाद में जिला मंत्री दायित्व पर रहे श्सुशील चौहान को प्रांत का सह प्रचार प्रसार प्रमुख, अनिल प्रताप सिंह को जिला कार्याध्यक्ष, शिवाकांत कटियार को जिला उपाध्यक्ष एवं श्रीमान अखिलेश मिश्रा को जिला मंत्री की नवीन जिम्मेदारियां दी गईं।