फर्रुखाबाद। संकिसा स्थित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध तीर्थ स्थल पर म्यांमार से आई एक विदेशी महिला पर्यटक की डायरिया से हुई मौत के मामले में जांच कमेटी गठित कर शासन को रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश उत्तर प्रदेश के पर्यटन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री ठाकुर जयवीर सिंह ने जिलाधिकारी को दिए।
करीब पांच दिन पूर्व म्यांमार से संकिसा घूमने आई रिटायर्ड प्रोफेसर क्यू न्यू ए की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी। उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद स्थानीय स्वास्थ्य सुविधाओं पर सवाल उठे, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया।
पर्यटन मंत्री ने पूरे मामले की गंभीरता को देखते हुए जिलाधिकारी को निर्देश दिए कि एक जांच कमेटी बनाई जाए और जल्द से जल्द इसकी रिपोर्ट शासन को भेजी जाए। साथ ही, यह सुनिश्चित किया जाए कि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोबारा न हों।
इसके अलावा, मंत्री ने लोहिया अस्पताल की अव्यवस्थाओं पर भी चिंता जताई और स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संकिसा जैसे अंतरराष्ट्रीय तीर्थ स्थल पर बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराना अनिवार्य है ताकि विदेशी और देशी पर्यटकों को किसी भी तरह की परेशानी न हो।
जानकारी के मुताबिक, 18 सदस्यों का एक दल म्यांमार से संकिसा दर्शन के लिए आया था, जिसमें प्रोफेसर क्यू न्यू ए भी शामिल थीं। दिल्ली से होते हुए संकिसा पहुंचने के बाद अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अब प्रशासन इस घटना की जांच रिपोर्ट तैयार कर शासन को भेजने की प्रक्रिया में जुट गया है।