– क्षेत्रीय विधायक नागेंद्र सिंह राठौर, डॉ सुरभि ने भी दी श्रद्धांजलि
फर्रुखाबाद,जहानगंज। कमालगंज विकास खंड के गांव अहमदपुर देवरिया में पत्रकार प्रशांत कटियार के पिता हरि सिंह कटियार के शांतिपाठ में बड़ी संख्या में गणमान्य लोग पहुंचे और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की। इस मौके पर राजनीतिक, सामाजिक और प्रशासनिक क्षेत्र की कई हस्तियां उपस्थित रहीं।
श्रद्धांजलि सभा में विधायक डॉ. सुरभि, विधायक डॉ. अजीत गंगवार और क्षेत्रीय विधायक नागेंद्र सिंह राठौर शामिल हुए। इसके अलावा, वरिष्ठ भाजपा नेता वीरेंद्र सिंह राठौर, कोल्ड स्टोरेज मालिक एवं भाजपा नेता महेंद्र सिंह कटियार, विनोद कटियार और उत्तर प्रदेश आलू विपणन संघ के सभापति विमल कटियार भी दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि देने पहुंचे।
शांतिपाठ में एडीओ पंचायत सत्यनारायण सिंह, रमन कटियार, क्षेत्र के तमाम प्रधान, अध्यापक और समाजसेवी , अधिवक्ता भी शामिल हुए। पत्रकारिता जगत से जुड़े कई वरिष्ठ पत्रकार भी श्रद्धांजलि देने पहुंचे और परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की।
इस अवसर पर उपस्थित लोगों ने हरि सिंह कटियार के सरल स्वभाव और समाजसेवा में उनके योगदान को याद किया। वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने हमेशा जरूरतमंदों की सहायता की और समाज में सौहार्द बनाए रखने का कार्य किया।
परिवार की ओर से पत्रकार प्रशांत कटियार ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया और कहा कि यह दुखद घड़ी उनके लिए कठिन है, लेकिन समाज का यह समर्थन उनके परिवार को संबल प्रदान कर रहा है।
शांतिपाठ के दौरान प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया, जिसमें दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई।