श्रावस्ती। जिले की एक विवाहिता की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। महिला गर्भवती थी, और परिजनों ने ससुराल वालों पर हत्या का आरोप लगाया है। यह मामला बहराइच जिले के विशेश्वरगंज थाना क्षेत्र के बालापुर गांव का है।
मृतका के मायके वालों का कहना है कि उनकी बेटी की हत्या की गई है। उन्होंने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही ससुराल में उसे प्रताड़ित किया जा रहा था।
गंभीर हालत में महिला को उसके मायके पक्ष के लोग श्रावस्ती जिले के इकौना अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस का कहना है कि परिजनों की शिकायत के आधार पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी।