लखनऊ। उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ द्वारा आज 18 मार्च 2025 को चौधरी चरण सिंह सभागार, एनेक्सी भवन, उदयगंज, लखनऊ में होली मिलन समारोह का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर विभिन्न विभागों के कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और आपसी सौहार्द व भाईचारे के साथ एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दीं।
कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री रामलाल यादव, उत्तर प्रदेश फेडरेशन ऑफ मिनिस्ट्रियल सर्विस एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष श्री जे. पी. पाण्डेय, उत्तर प्रदेश चतुर्थ श्रेणी राज्य कर्मचारी महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष श्री क्रांति सिंह सोमवंशी, मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रांतीय महामंत्री श्री मयंक कुमार सिंह, उपमहामंत्री श्री संजय सिंह (मिनिस्ट्रियल एसोसिएशन, एरीगेशन डिपार्टमेंट) सहित सैकड़ों कर्मचारी उपस्थित रहे।
समारोह के दौरान वक्ताओं ने कर्मचारियों की एकता, उनके अधिकारों और संगठन की मजबूती पर जोर दिया। उन्होंने कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए सरकार से शीघ्र कार्रवाई करने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि कर्मचारियों की मांगों को पूरा कराने के लिए संगठन पूरी तरह प्रतिबद्ध है और इसके लिए संघर्ष जारी रहेगा।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने समां बांध दिया। कर्मचारियों ने रंग-गुलाल लगाकर एक-दूसरे को होली की बधाई दी और आपसी सद्भाव को मजबूत करने का संकल्प लिया।
समारोह के समापन पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने संगठन की भावी योजनाओं पर चर्चा की और कर्मचारियों की समस्याओं के समाधान के लिए संयुक्त प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम का सफल संचालन किया गया और अंत में धन्यवाद ज्ञापन के साथ समारोह का समापन हुआ।