आपसी विवाद में घर में ही हुआ था झगड़ा
बलरामपुर, छत्तीसगढ़ – बलरामपुर जिले के अनहट चौकी थाना चलगली क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नशे की हालत में पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।
जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी दोनों अलग-अलग जगहों से शराब पीकर घर लौटे थे। इसी दौरान पत्नी ने पति से काम न करने को लेकर बहस शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए पति ने चाकू उठाकर पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।
स्थानीय लोगों के मुताबिक, दंपति के बीच पहले भी झगड़े होते रहते थे, लेकिन इस बार बात इतनी बढ़ गई कि जानलेवा हमले में बदल गई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।