30 C
Lucknow
Tuesday, March 18, 2025

शराब के नशे में पति ने पत्नी की चाकू मारकर की हत्या

Must read

आपसी विवाद में घर में ही हुआ था झगड़ा

बलरामपुर, छत्तीसगढ़ – बलरामपुर जिले के अनहट चौकी थाना चलगली क्षेत्र में पति-पत्नी के बीच हुए विवाद ने हिंसक रूप ले लिया। नशे की हालत में पति ने पत्नी पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी।

जानकारी के मुताबिक, पति-पत्नी दोनों अलग-अलग जगहों से शराब पीकर घर लौटे थे। इसी दौरान पत्नी ने पति से काम न करने को लेकर बहस शुरू कर दी। विवाद इतना बढ़ गया कि गुस्साए पति ने चाकू उठाकर पत्नी पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच कर रही है।

स्थानीय लोगों के मुताबिक, दंपति के बीच पहले भी झगड़े होते रहते थे, लेकिन इस बार बात इतनी बढ़ गई कि जानलेवा हमले में बदल गई। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article