– स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉ अरुण कुमार सक्सेना का दौरा
फर्रुखाबाद। उत्तर प्रदेश के वन, पर्यावरण, जन्तु उद्यान एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. अरुण कुमार सक्सेना शुक्रवार को फर्रुखाबाद पहुंचे। उन्होंने वृक्षारोपण महाअभियान के तहत विभिन्न स्थलों पर पौधारोपण किया। हालांकि, जब मीडिया ने प्रदेश में अब तक लगाए गए पौधों की सटीक संख्या को लेकर सवाल किए, तो मंत्री गोलमोल जवाब देते नजर आए।
मंत्री सक्सेना ने कहा कि प्रदेश में वृक्षारोपण महाअभियान के तहत अब तक 31 करोड़ पौधे लगाए जा चुके हैं। लेकिन जब पत्रकारों ने इन पौधों के संरक्षण और वास्तविक धरातलीय सर्वेक्षण की जानकारी मांगी, तो वे स्पष्ट जवाब नहीं दे सके। मीडिया के बार-बार पूछने पर उन्होंने कहा कि “विभागीय अधिकारी और वन विभाग की टीमें इसकी निगरानी कर रही हैं।”
स्थानीय लोगों और सामाजिक संगठनों ने भी इस वृक्षारोपण अभियान की प्रभावशीलता पर सवाल उठाए। उनका कहना था कि हर साल लाखों पौधे लगाने का दावा किया जाता है, लेकिन ज़मीन पर उनकी मौजूदगी बहुत कम दिखाई देती है।
मंत्री के आगमन पर प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए थे। इस दौरान जिलाधिकारी और वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे। हालांकि, वृक्षारोपण की सफलता को लेकर अब भी सवाल बने हुए हैं।