– तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, यूपी पुलिस के दरोगा की मौत
मेरठ। सरधना थाना क्षेत्र के मेरठ-करनाल हाईवे पर सोमवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई, जिससे यूपी पुलिस के दरोगा नीरज कुमार की मौके पर ही मौत हो गई।
मृतक दरोगा नीरज कुमार मुजफ्फरनगर की कचहरी चौकी के इंचार्ज थे और फिरोजाबाद के निवासी थे। वह एक दिन की छुट्टी के बाद अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया।
उत्तर प्रदेश में सड़क हादसों की संख्या लगातार बढ़ रही है। राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, 2023 में प्रदेश में कुल 42,572 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गईं, जिनमें 22,655 लोगों की मौत हो गई, जबकि 31,624 लोग घायल हुए।
तेज रफ्तार बनी हादसों की वजह
विशेषज्ञों के अनुसार, सड़क हादसों के पीछे प्रमुख कारण तेज रफ्तार, लापरवाही से वाहन चलाना और सड़क सुरक्षा नियमों की अनदेखी है। पुलिस प्रशासन लगातार लोगों से सुरक्षित और नियंत्रित गति से वाहन चलाने की अपील कर रहा है।
दरोगा नीरज कुमार की मौत से उनके परिवार में मातम छा गया है। वहीं, यूपी पुलिस महकमे में भी शोक की लहर है। पुलिस अधिकारियों ने घटना पर दुख व्यक्त किया और सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने की अपील की है।