24 C
Lucknow
Tuesday, March 18, 2025

17 वर्षीय शिवा राठौर 19 घंटे से लापता, परिजनों को हत्या की आशंका

Must read

मैनपुरी। किशनी थाना क्षेत्र के गांव कछपुरा निवासी 17 वर्षीय शिवा राठौर बीते 15 मार्च की शाम से लापता है। उसका अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है, क्योंकि उसकी बाइक ढडोस नहर पुल पर खड़ी मिली और पास में खून के निशान भी पाए गए हैं।

शिवा शाम 5 बजे अपनी बाइक लेकर घर से अकेला निकला था, लेकिन देर रात तक वापस नहीं लौटा। सुबह उसकी बाइक नहर के पुल पर लावारिस खड़ी मिली और पास में खून पड़ा होने से परिजनों का शक गहरा गया। उनका कहना है कि शिवा की हत्या कर शव को नहर में फेंक दिया गया होगा।

घटना की सूचना मिलते ही किशनी सीओ और पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। पुलिस ड्रोन कैमरों और गोताखोरों की मदद से नहर में तलाशी अभियान चला रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिल पाया है।

सुबह जैसे ही गांव में खबर फैली, पूरे इलाके में सन्नाटा छा गया। परिजन रो-रोकर बेहाल हैं और पुलिस से शीघ्र कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article