लखनऊ। IIT कानपुर की पीएचडी छात्रा के यौन शोषण मामले में यूपी सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तत्कालीन एसीपी कलेक्टरगंज, कानपुर मोहसिन खान को निलंबित कर दिया है। शासन ने उन्हें सस्पेंड कर अन्यत्र अटैच कर दिया है।
IIT कानपुर की पीएचडी छात्रा ने एसीपी मोहसिन खान पर यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे। इस मामले में 12 दिसंबर 2024 को कलेक्टरगंज थाने में मुकदमा दर्ज किया गया था। आरोपों के बाद मोहसिन खान का लखनऊ ट्रांसफर कर दिया गया था।
मुकदमा दर्ज होने के बाद गिरफ्तारी की आशंका को देखते हुए मोहसिन खान ने कोर्ट से स्टे ले लिया है।
छात्रा ने डीजीपी को मेल कर न्याय की गुहार लगाई थी। मेल भेजने के 6 दिन के भीतर सरकार ने कार्रवाई करते हुए एसीपी को निलंबित कर दिया।