27 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

सिंचाई विभाग की लापरवाही से सैकड़ों बीघा फसल बर्बाद, किसानों का हंगामा

Must read

हमीरपुर। जनपद में सिंचाई विभाग की लापरवाही से सैकड़ों किसानों की हजारों बीघा गेहूं की फसल (Crops) सूखने की कगार पर पहुंच गई है। किसानों का आरोप है कि सिंचाई विभाग के जेई की लापरवाही के कारण छानी बांध से निकलने वाली नहर में पानी नहीं छोड़ा गया, जिससे खेतों तक सिंचाई नहीं हो पा रही। इस समस्या को लेकर किसानों ने स्थानीय भाजपा विधायक मनीषा अनुरागी से शिकायत की, जिसके बाद वह मौके पर पहुंचीं और स्थिति का जायजा लिया।

ग्रामीणों ने विधायक के सामने ही सिंचाई विभाग के जेई पर लापरवाही के आरोप लगाए। उनका कहना है कि जेई ने नजर की झाल को गलत तरीके से तुड़वा दिया, जिससे नहर का पानी खेतों तक नहीं पहुंच सका और फसलें सूखने लगीं। नाराज किसानों ने मांग की कि दोषी अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

भाजपा विधायक मनीषा अनुरागी ने किसानों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए आश्वासन दिया कि वह जिलाधिकारी से बात कर जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करवाएंगी। उन्होंने कहा कि इस लापरवाही में शामिल सभी लोगों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न दोहराई जाएं।

मामले के तूल पकड़ने के बाद सिंचाई विभाग के एई सर्वजीत वर्मा मौके पर पहुंचे और किसानों को आश्वस्त किया कि जल्द ही वैकल्पिक व्यवस्था के तहत खेतों में पानी पहुंचाया जाएगा। उन्होंने कहा कि किसानों की परेशानी को प्राथमिकता से हल किया जाएगा।

इस पूरे मामले को लेकर किसानों में भारी नाराजगी है। उनका कहना है कि यदि जल्द से जल्द सिंचाई की व्यवस्था नहीं की गई तो उन्हें भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ेगा। किसानों ने चेतावनी दी कि यदि उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article