27 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

प्यार की सजा… परिवार की नाराजगी ने छीन ली दो जिंदगियां

Must read

फर्रुखाबाद के प्रेमी युगल ने गाजियाबाद में आत्महत्या कर ली, सुसाइड नोट में किया खुलासा

गाजियाबाद। परिवार की नाराजगी और समाज के तानों से तंग आकर फर्रुखाबाद के अलापुर गांव निवासी पीयूष (21) और निशा (18) ने आत्महत्या (Suicide) कर ली। दोनों का शव गाजियाबाद के मोहन मेकिंग इलाके में किराए के मकान में फंदे से लटका मिला।

“हम चोर नहीं हैं…”— आखिरी शब्द

कमरे से पुलिस को सुसाइड नोट मिला, जिसमें लिखा था— “हमने भागकर शादी की, लेकिन हमें चोर कहकर बदनाम किया जा रहा है। हमें धमकियां मिल रही हैं। लोग हमें मारना चाहते हैं, इसलिए हमने खुद ही मौत को गले लगा लिया। हमारी मौत का कोई जिम्मेदार नहीं है।”

परिवार की धमकियों से टूटे दोनों, चुनी मौत

जानकारी के मुताबिक, पीयूष और निशा ने 18 फरवरी को भागकर शादी कर ली थी। परिजन इस रिश्ते के खिलाफ थे और चोरी का आरोप लगाकर धमकियां दे रहे थे।

कमरे में मिला सुसाइड नोट और खाने का सामान

पुलिस जांच में सामने आया कि दोनों ने मरने से पहले दूध और हल्का खाना खाया था। कमरे से सुसाइड नोट के अलावा गहनों की लिस्ट और कुछ दस्तावेज भी मिले।

परिजनों से होगी पूछताछ, पुलिस जुटी जांच में

फर्रुखाबाद पुलिस को मामले की जानकारी दे दी गई है। अधिकारियों का कहना है कि परिजनों से पूछताछ की जाएगी और आत्महत्या की असली वजह का पता लगाया जाएगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article