श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र में हुआ हादसा, परिजनों में मचा कोहराम
महराजगंज। जिले के श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के पचदेऊरी नहर पटरी मार्ग पर तेज रफ्तार बाइक सवार ने एक बुजुर्ग को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे उनकी मौके पर ही हालत गंभीर हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायल बुजुर्ग को तत्काल अस्पताल भेजा, जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान उन्हें मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद बाइक सवार मौके से फरार हो गया।
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर आए दिन तेज रफ्तार वाहनों की वजह से हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन इस पर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहा।
पुलिस का कहना है कि फरार बाइक सवार की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।