लखनऊ। राजधानी में लखनऊ विकास प्राधिकरण (LDA) द्वारा अवैध निर्माण के खिलाफ सख्त कार्रवाई जारी है। LDA के उपाध्यक्ष (VC) के निर्देश पर ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के कैम्पल रोड पर बनी एक अवैध मार्केट को सील कर दिया गया।
लखनऊ विकास प्राधिकरण की टीम ने मौके पर पहुंचकर अवैध निर्माण को सील कर दिया। अधिकारियों के अनुसार, बिल्डरों द्वारा नियमों को दरकिनार कर अवैध निर्माण किया जा रहा था, जिसे ध्वस्त करने या सील करने की कार्रवाई की जा रही है।
LDA के अधिकारियों ने साफ कहा है कि अवैध निर्माण करने वालों पर आगे भी कड़ी कार्रवाई जारी रहेगी। यदि किसी ने बिना अनुमति के निर्माण किया तो सीलिंग या ध्वस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।
LDA उपाध्यक्ष ने कहा, “अवैध निर्माण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ईमानदार नागरिकों के हक को छीना नहीं जा सकता। हर अवैध निर्माण पर सख्त कार्रवाई होगी।
क्षेत्रीय लोगों ने LDA की कार्रवाई का स्वागत किया और कहा कि इस तरह की अवैध बिल्डिंग्स से ट्रैफिक और अन्य समस्याएं बढ़ती हैं। प्रशासन की सख्ती से अब बिल्डरों की मनमानी पर रोक लगेगी।
LDA की टीम लगातार अन्य अवैध निर्माणों की जांच कर रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।