कौशांबी। चरवा कोतवाली क्षेत्र के काजू गांव में सोमवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना घटी। अज्ञात हमलावरों ने मां-बेटे पर फरसा और कुल्हाड़ी से हमला कर उनकी निर्मम हत्या कर दी।
मृतक की पहचान 40 वर्षीय कल्लू और उसकी मां 65 वर्षीय शांति देवी के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि जब हमलावरों ने कल्लू पर हमला किया, तो उसकी मां शांति देवी उसे बचाने के लिए दौड़ीं, लेकिन हमलावरों ने उन पर भी बेरहमी से वार कर दिया। गंभीर रूप से घायल दोनों को मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने मेडिकल कॉलेज पहुंचकर पीड़ित परिवार से बातचीत की। मामले की गंभीरता को देखते हुए एएसपी के निर्देश पर हत्यारों की गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित की गई है।
हत्या के पीछे की वजह की तलाश
पुलिस हत्या के पीछे के कारणों की जांच कर रही है। शुरुआती जांच में पारिवारिक विवाद या पुरानी रंजिश की आशंका जताई जा रही है। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है। पुलिस जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का दावा कर रही है।