बदायूं। जिले के अलापुर थाना क्षेत्र के सखानू गांव के पास हुए भीषण सड़क हादसे (Accident) में तेज रफ्तार प्राइवेट बस ने बाइक सवार दंपति को टक्कर मार दी। हादसे में पति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इस हादसे में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हुआ है, जिसका अस्पताल में इलाज जारी है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बाइक सवार दंपति तेज रफ्तार बस की चपेट में आ गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने पति को मृत घोषित कर दिया, जबकि पत्नी को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, लेकिन वहां उपचार के दौरान उसने दम तोड़ दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बस को कब्जे में ले लिया और मामले की जांच शुरू कर दी है। वहीं, पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
हादसे की सूचना मिलते ही परिजन जिला अस्पताल पहुंच गए, जहां उनका रो-रोकर बुरा हाल था। घटना से गांव में भी शोक की लहर है।
पुलिस ने बस चालक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की गहन जांच की जा रही है।