👉 एक्सीडेंट के मामले में केस से नाम हटाने के लिए मांगी रिश्वत।
कलान (शाहजहांपुर)। यहां थाना कलान में तैनात उपनिरीक्षक अनिल कुमार का रिश्वत (Bribe) लेते हुए वायरल हुए वीडियो को संज्ञान लेते हुए एसपी ने निलंबन की कार्रवाई की है। हालांकि इसकी जांच सीओ अमित चौरसिया ने कराई गई।
जानकारी अनुसार मामला एक एक्सीडेंट केस से जुड़ा है। जिसमें एक व्यक्ति ने एफआईआर को फर्जी बताते हुए मुकदमे से नाम हटाने के लिए दरोगा से संपर्क किया। दरोगा ने इसके लिए पैसों की मांग की। व्यक्ति द्वारा दारोगा अनिल को दो हजार की रिश्वत देते हुए वीडियो वायरल हुआ। जिसमें एक हजार रुपए और देने का वार्तालाप भी सुनाई दे रहा है। वीडियो में दिखाई दिया कि पहले तो दारोगा ने दो हजार लेने से मना किया। लेकिन एक हजार और देने की पेशकश पर वह दो हजार गिनती करता वीडियो में दिखाई दे रहा है।
इधर दारोगा का रिश्वत लेते वायरल हुए वीडियो से पुलिस की खासी किरकिरी हो रही है। वहीं वीडियो सामने आने पर एसपी राजेश एस ने तत्काल मामले को संज्ञान लेते हुए सीओ जलालाबाद अमित चौरसिया को जांच सौंपी। जांच में पाया गया कि उपनिरीक्षक अनिल कुमार रिश्वत ले रहे थे। जिसकी जांच रिपोर्ट सीओ अमित चौरसिया ने एसपी को सौंपी। जिसके आधार पर एसपी ने उपनिरीक्षक अनिल कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।