लखनऊ: लखनऊ पूर्वी विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक ओपी श्रीवास्तव पर गंभीर आरोप लगे हैं। आज़ाद अधिकार सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमिताभ ठाकुर (Amitabh Thakur ) ने चिनहट निवासी अधिवक्ता रईस से 10 लाख रुपए की अवैध मांग और फर्जी मुकदमे की धमकी देने के आरोप में उनके खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की है।
अमिताभ ठाकुर ने डीजीपी को भेजी अपनी शिकायत में बताया कि अधिवक्ता रईस द्वारा इंस्पेक्टर गाज़ीपुर, लखनऊ को दी गई शिकायत के अनुसार, विधायक ओपी श्रीवास्तव ने पहले उनकी मीट दुकान बंद करवाई। इसके बाद, जब 9 मार्च 2025 को रईस इस मामले में बातचीत के लिए विधायक के आवास पहुंचे, तो विधायक ने दुकान दोबारा खोलने के लिए हर साल 10 लाख रुपए देने या फिर फर्जी मुकदमे में फंसाने की धमकी दी।
अमिताभ ठाकुर के अनुसार, उन्होंने रईस से फोन पर वार्ता की, जिसमें अधिवक्ता ने पूरी घटना को सही बताया और इस मामले में पुख्ता साक्ष्य होने का दावा किया। ठाकुर ने कहा कि कानून सभी के लिए समान होना चाहिए और सत्ताधारी दल के विधायक को किसी विशेष छूट का लाभ नहीं मिलना चाहिए।
आजाद अधिकार सेना के प्रवक्ता डॉ. नूतन ठाकुर ने इस प्रकरण को अत्यंत गंभीर बताते हुए डीजीपी से मांग की है कि विधायक के खिलाफ तत्काल एफआईआर दर्ज कर निष्पक्ष जांच की जाए।