मुरादाबाद। राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आजाद पर लगातार हो रहे हमलों के खिलाफ ज्ञापन देने सहारनपुर से लखनऊ जा रहे आजाद समाज पार्टी (Azad Samaj Party) के कार्यकर्ताओं को पुलिस ने मुंढापांडे थाना क्षेत्र के नियामतपुर ईकरोटियां टोल प्लाजा पर रोक दिया। देर रात तक बसों को आगे बढ़ने की अनुमति नहीं दी गई, जिससे कार्यकर्ताओं में नाराजगी रही।
आजाद समाज पार्टी के कार्यकर्ता मथुरा कांड और अन्य हमलों के विरोध में राज्य सरकार से चंद्रशेखर आजाद के लिए Z प्लस सुरक्षा की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपने जा रहे थे। इसी दौरान मुंढापांडे इंस्पेक्टर राजीव कुमार शर्मा ने भारी पुलिस बल के साथ बसों को टोल पर रोक दिया।
पुलिस का कहना है कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कार्यकर्ताओं को रोका गया और उनके लखनऊ जाने की अनुमति नहीं दी गई। वहीं, कार्यकर्ताओं ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का हनन बताया और सरकार पर उनकी आवाज दबाने का आरोप लगाया।
कार्यकर्ता रातभर टोल प्लाजा पर डटे रहे।पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों से बहस और नोकझोंक भी हुई।
आजाद समाज पार्टी के नेताओं ने सोशल मीडिया पर वीडियो साझा कर नाराजगी जाहिर की।
कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर सरकार उनकी मांगों पर ध्यान नहीं देती, तो वे जल्द ही बड़ा आंदोलन करेंगे। फिलहाल, पुलिस की सख्ती के कारण देर रात तक बसें हाईवे पर ही खड़ी रहीं।