■ श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने हत्या की निंदा करते हुए इसे लोकतंत्र की हत्या बताया
नई दिल्ली/चंडीगढ़: सीतापुर के इमलिया सुल्तानपुर हाईवे पर दैनिक जागरण के पत्रकार राघवेंद्र वाजपेयी (Raghavendra Bajpayee) की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई। बदमाशों ने शनिवार दोपहर हेमपुर पुल पर उन्हें घेरकर गोलियां दाग दीं।
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक प्रशांत कुमार द्वितीय मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय और समाजवादी पार्टी ने घटना पर शोक व्यक्त करते हुए सरकार से हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की।
पत्रकार संगठनों ने जताया आक्रोश
श्रमजीवी पत्रकार संघ हरियाणा ने इस घटना को लोकतंत्र की हत्या करार दिया। भारतीय श्रमजीवी पत्रकार संघ, नई दिल्ली की राष्ट्रीय प्रवक्ता व हरियाणा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. इंदु बंसल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की। उन्होंने मृतक के परिवार को 5 करोड़ रुपये की आर्थिक सहायता और आश्रितों को सरकारी नौकरी देने की भी अपील की।
राघवेंद्र वाजपेयी, जो महोली कस्बे के विकास नगर के निवासी थे, शनिवार दोपहर बाइक से सीतापुर जा रहे थे। तभी हेमपुर ओवरब्रिज पर घात लगाए बदमाशों ने उन्हें रोककर गोली मार दी।
पुलिस का कहना है कि हत्या के पीछे व्यक्तिगत रंजिश या पेशेवर दुश्मनी हो सकती है। मामले की गहन जांच जारी है, और प्रशासन ने जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी का भरोसा दिया है।