27 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

नशे में धुत एसडीएम का ड्राइवर हाईवे पर कर रहा था चेकिंग, वीडियो वायरल

Must read

हमीरपुर। नेशनल हाईवे-34 पर एक शर्मनाक घटना सामने आई, जहां सदर एसडीएम का ड्राइवर नशे की हालत में ओवरलोड वाहनों की चेकिंग करता नजर आया। सरकारी गाड़ी को डिवाइडर के पास खड़ा कर नशे में लडख़ड़ाते हुए ड्राइवर का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। घटना के बाद जिला प्रशासन की किरकिरी हो रही है।
सदर एसडीएम को सरकारी आवास पर छोड़ने के बाद ड्राइवर हाईवे पर पहुंचा।

नशे में धुत होकर ओवरलोड ट्रकों को रोककर चेकिंग करने लगा। लक्ष्मीबाई तिराहे पर सरकारी गाड़ी खड़ी कर खुद लड़खड़ाता नजर आया। वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही प्रशासन में हड़कंप मच गया।

जिले के कई अधिकारियों के ड्राइवरों के ट्रकों से अवैध वसूली करने के वीडियो पहले भी वायरल हो चुके हैं।
प्रशासन की लगातार हो रही किरकिरी के बावजूद कोई सख्त कार्रवाई नहीं हुई। मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए गए हैं।

अगर ड्राइवर दोषी पाया गया तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article