31 C
Lucknow
Monday, March 10, 2025

कन्नौज में रजबहे की खांदी कटने से हजारों बीघा फसल जलमग्न

Must read

गेहूं, आलू और सरसों की खड़ी फसल नष्ट, नहर विभाग की लापरवाही उजागर

कन्नौज। हसेरन ब्लॉक के मढ़पुरा गांव में बीती रात रजबहे की खांदी कटने से सैकड़ों किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया। हजारों बीघा में खड़ी गेहूं, आलू और सरसों की फसल जलमग्न हो गई, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है।

ग्रामीणों का आरोप है कि नहर विभाग को पहले ही खांदी की स्थिति के बारे में अवगत कराया गया था, लेकिन समय पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। लापरवाही के चलते खांदी कट गई, जिससे खेतों में पानी भर गया और फसलें बर्बाद हो गईं।

स्थानीय किसानों ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है। वहीं, नहर विभाग के अधिकारी अभी तक किसी ठोस कार्रवाई की बात नहीं कर रहे हैं, जिससे किसानों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article