– जेल में रहकर की तैयारी, 2021 में भेजा गया था सलाखों के पीछे
लखीमपुर-खीरी। जेल की सलाखों के पीछे रहकर PCS परीक्षा की तैयारी कर रहे रितिक गुप्ता ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) द्वारा आयोजित PCS प्री परीक्षा 2024 पास कर ली है। रितिक 2021 से जिला जेल में दहेज हत्या के आरोप में बंद है।
रितिक गुप्ता को जेल प्रशासन से अध्ययन की अनुमति मिली थी, जिसके बाद उसने नियमित रूप से पढ़ाई शुरू की। जेल के भीतर उपलब्ध किताबों और पत्र-पत्रिकाओं के माध्यम से उसने अपनी तैयारी जारी रखी और आखिरकार परीक्षा पास करने में सफल रहा।
उत्तर प्रदेश की जेलों में इस समय 1,200 से अधिक कैदी विभिन्न परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, जिनमें हाईस्कूल, इंटर, स्नातक, प्रतियोगी परीक्षाएं और तकनीकी कोर्स शामिल हैं। लखनऊ, वाराणसी, प्रयागराज और कानपुर की जेलों में कई कैदी पहले भी प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता प्राप्त कर चुके हैं।
रितिक गुप्ता ने अब PCS मेन्स परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है। यदि उसे आगे भी पढ़ाई की अनुमति मिलती है, तो वह मुख्य परीक्षा में शामिल हो सकेगा। हालांकि, चूंकि वह दहेज हत्या के गंभीर आरोप में बंद है, इसलिए यदि दोष सिद्ध होता है, तो उसकी परीक्षा प्रक्रिया पर असर पड़ सकता है।
जिला जेल अधीक्षक के अनुसार, “कैदियों को सुधार के अवसर देने के लिए उन्हें पढ़ाई की सुविधा दी जाती है। रितिक गुप्ता ने इस मौके का लाभ उठाया और परीक्षा पास की।”