शाहजहांपुर। थाना रोजा क्षेत्र में स्वेट, सर्विलांस सेल और थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने 25 हजार के इनामी अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने अभियुक्त के पास से चोरी के गहने और अन्य सामान बरामद किया है।
19 दिसंबर 2024 को पवन वर्मा पुत्र प्यारे लाल (ग्राम अटसलिया, थाना रोजा) की तहरीर पर पुलिस ने मुअसं 750/2024 धारा 305, 331(4) के तहत कुलदीप यादव उर्फ नाटी समेत 5 लोगों पर केस दर्ज किया था।
पुलिस ने 21 दिसंबर 2024 को अभिषेक उर्फ चुंगला को चोरी के माल सहित गिरफ्तार कर लिया था, लेकिन अभियुक्त कुलदीप यादव फरार था। पुलिस अधीक्षक राजेश एस ने उस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया था।
05 मार्च को पुलिस को सूचना मिली कि फरार अभियुक्त कुलदीप यादव अटसलिया पुल के पास मौजूद है। पुलिस ने रात 10:30 बजे उसे हिरासत में ले लिया। तलाशी के दौरान 9 ग्राम सोने और 700 ग्राम चांदी के गहने बरामद हुए। पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया।
निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल सुशील शर्मा, खालिद हुसैन, दिलीप, उदयवीर, कपिल, कांस्टेबल प्रभात, शिवम कुमार, सचिन यादव, कमल।
🔹 थाना रोजा पुलिस टीम: प्रभारी निरीक्षक राजीव कुमार, उपनिरीक्षक राजेश कुमार, कांस्टेबल प्रेमपाल सिंह, कुशल पाल सिंह।
गिरफ्तार अभियुक्त कुलदीप यादव उर्फ नाटी ने पुलिस को बताया कि उसने और अभिषेक उर्फ चुंगला ने पवन वर्मा के घर से चोरी की थी। उस समय घर बंद था और ताला लगा था, जिसे तोड़कर उन्होंने वारदात को अंजाम दिया।
चोरी का माल दोनों ने आधा-आधा बांट लिया। अभिषेक चोरी के सामान के साथ पकड़ा गया, जबकि कुलदीप ने माल एक बाग में जमीन के नीचे छिपा दिया और हरिद्वार भाग गया। जब वह वापस आकर माल निकालने आया, तो संयुक्त पुलिस टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया।