27 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

दिव्यांग पति को पीठ पर उठाने के मामले में बड़ी कार्रवाई, डिप्टी सीएम ने दिए सख्त आदेश

Must read

खबर का असर:दो दिन पूर्व यूथ इंडिया ने किया था खुलासा

रायबरेली। जिले में एक महिला द्वारा अपने दिव्यांग पति को पीठ पर उठाकर सीएमओ ऑफिस ले जाने का वीडियो वायरल होने के बाद राज्य सरकार ने बड़ी कार्रवाई की है। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के बाद स्वास्थ्य विभाग के तीन कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए नोडल अधिकारी और डाटा इंट्री ऑपरेटर का तबादला कर दिया, जबकि एक क्लीनर को निलंबित कर दिया गया है।

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर कड़ा रुख अपनाते हुए यह कदम उठाया।
नोडल अधिकारी दिव्यांग बोर्ड डॉ. अंबिका प्रकाश और डाटा एंट्री ऑपरेटर अनुक्रान्त आनंद का तबादला कर दिया गया।
क्लीनर अनिल कुमार को निलंबित कर सीएचसी बेला भेला से संबद्ध किया गया।

रायबरेली शहर के सीएमओ ऑफिस में एक महिला अपने दिव्यांग पति को पीठ पर उठाकर ले गई थी।
स्ट्रेचर और व्हीलचेयर की सुविधा न मिलने के कारण महिला को यह कदम उठाना पड़ा।

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद सरकार हरकत में आई। स्वास्थ्य मंत्री ब्रजेश पाठक ने मामले की जांच के आदेश दिए थे।

वीडियो वायरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही पर सवाल उठे।सरकार ने सख्त कदम उठाते हुए दोषी कर्मचारियों पर तत्काल कार्रवाई की।
इस घटना ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की खामियों को उजागर किया है। सरकार ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और भविष्य में मरीजों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए कड़े निर्देश जारी किए जाएंगे।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article