नोएडा। सेक्टर 126 थाना पुलिस और स्नैचर गैंग के बदमाशों के बीच महामाया फ्लाईओवर के पास देर रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की जवाबी फायरिंग में तीनों बदमाश घायल हो गए, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने इनके पास से तीन अवैध तमंचे, पांच लूटे हुए मोबाइल और दो चोरी की बाइक बरामद की हैं।
पुलिस के अनुसार, ये बदमाश नोएडा-एनसीआर में राह चलते लोगों से मोबाइल और चेन लूटने की घटनाओं को अंजाम देते थे। कुछ दिन पहले सेक्टर 19 और सेक्टर 58 में भी मोबाइल लूट की वारदात को अंजाम दिया था।
रात में पुलिस टीम सेक्टर 126 थाना क्षेत्र में चेकिंग अभियान चला रही थी। इसी दौरान बदमाशों की बाइक को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी कार्रवाई में तीनों बदमाश घायल हो गए।
पुलिस बदमाशों के आपराधिक रिकॉर्ड खंगाल रही है और इनसे जुड़े अन्य अपराधियों की तलाश कर रही है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही इनके पूरे गिरोह का पर्दाफाश किया जाएगा।