बाराबंकी। होली त्योहार से पहले खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग ने मिलावटी खाद्य तेल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। विभाग की टीम ने ग्राम भूहेरा स्थित वी. राइड इंडिया प्राइवेट लिमिटेड में छापेमारी कर 9,920 लीटर संदिग्ध खाद्य तेल सीज कर दिया, जिसकी कीमत करीब 15 लाख रुपये आंकी गई है।
मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी नीरद पांडेय के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई में कई अनियमितताएं सामने आईं—
विवाम, बसुधारा, शेरा और नेचर ड्रॉप ब्रांड के नाम से खाद्य तेल की पैकिंग हो रही थी।
पैकिंग स्थल अस्वच्छ पाया गया और कर्मचारियों की स्वच्छता भी मानकों के अनुरूप नहीं थी।
जब पैकिंग के आवश्यक दस्तावेज मांगे गए, तो कंपनी प्रबंधन पेश नहीं कर सका।
खाद्य तेल की गुणवत्ता संदिग्ध पाए जाने पर विभाग ने नमूने लिए और तेल सीज कर दिया।
कंपनी को सुधार के लिए नोटिस जारी किया गया।
इस कार्रवाई का नेतृत्व लखनऊ मंडल के सहायक आयुक्त खाद्य-II डॉ. शैलेंद्र प्रताप सिंह ने किया। छापेमारी में खाद्य सुरक्षा अधिकारी अरुण कुमार, भगौती प्रसाद, प्रिया त्रिपाठी, शिवा श्रीवास्तव, पल्लवी तिवारी, डॉ. अंकिता यादव और अनुराधा मिश्रा शामिल रहे।
होली से पहले मिलावटी तेल पर बड़ी कार्रवाई, 15 लाख का 9,920 लीटर तेल सीज
