33.6 C
Lucknow
Friday, March 14, 2025

थाने में बनियान पहनकर फरियादियों की सुनवाई, हेड कांस्टेबल का वीडियो वायरल

Must read

हरदोई। पुलिस प्रशासन की गरिमा को ठेस पहुंचाने वाला एक मामला संडीला कोतवाली से सामने आया है, जहां हेड कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह थाने के समाधान परिसर में बनियान पहनकर फरियादियों की समस्याएं सुनते नजर आए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

थाने में आए पीड़ितों ने जब यह नजारा देखा तो उन्होंने इसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। वायरल वीडियो में हेड कांस्टेबल राघवेंद्र सिंह बॉलीवुड फिल्म ‘गंगाजल’ की स्टाइल में कोतवाली में कुर्सी पर बैठे दिख रहे हैं, जबकि फरियादी अपनी समस्या रख रहे हैं।

हरदोई पुलिस अधीक्षक (SP) द्वारा थानों में अनुशासन बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए गए हैं, लेकिन इस घटना ने उन आदेशों पर सवाल खड़ा कर दिया है। प्रशासनिक नियमों की अवहेलना कर हेड कांस्टेबल का यह रवैया चर्चा का विषय बना हुआ है।

पुलिस मैन्युअल के मुताबिक, पुलिस कर्मियों को ड्यूटी के दौरान वर्दी में रहना अनिवार्य है। ऐसे में, थाने में बनियान पहनकर शिकायतें सुनना न केवल अनुशासनहीनता है बल्कि प्रशासन की छवि को भी धूमिल करता है।

इस मामले में अभी तक वरिष्ठ अधिकारियों की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस विभाग की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं। संभावना जताई जा रही है कि उच्च अधिकारी इस मामले में जल्द संज्ञान लेंगे और हेड कांस्टेबल पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article