26 C
Lucknow
Monday, March 10, 2025

रास्ते के विवाद में जमकर मारपीट, आधा दर्जन घायल

Must read

– रानीपुर काजी गांव में ईंट-पत्थरों से हमला, पुलिस और राजस्व टीम के सामने भिड़े दो पक्ष

श्रावस्ती। गिलौला थाना क्षेत्र के रानीपुर काजी गांव में रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट (Fight) हुई। इस दौरान लात-घूंसे और ईंट-पत्थर चले, जिसमें महिलाओं समेत आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सीएचसी गिलौला भेजा गया।

जानकारी के अनुसार, गांव के चकरोट रास्ते को पूर्व में ग्राम प्रधान ने जबरन ग्रामीणों के खेत में बनवा दिया था, जिसे लेकर लंबे समय से विवाद चल रहा था। एसडीएम इकौना के आदेश पर जब राजस्व और पुलिस टीम रास्ता हटाने पहुंची, तभी दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए और कहासुनी के बाद मामला मारपीट में बदल गया।

ग्रामीणों का कहना है कि राजस्व विभाग की लापरवाही के कारण यह विवाद हुआ। अगर प्रशासन पहले ही उचित कार्रवाई करता, तो यह टकराव न होता।

घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों पर एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी। पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए गांव में सुरक्षा बढ़ा दी गई है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article