– छह गंभीर घायलों को हायर सेंटर रेफर, पुलिस जांच में जुटी
आगरा के थाना पिनाहट क्षेत्र के अर्जुनपुरा गांव के पास भीषण सड़क हादसा हुआ। आलू से भरी ट्रैक्टर-ट्रॉली (Tractor-Trolley) ने यात्रियों से भरे टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे पिता-पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 12 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई।
टेंपो में सवार यात्री राजाखेड़ा के मरैना से त्रयोदशी संस्कार में शामिल होकर कुकथरी लौट रहे थे। लेकिन रास्ते में अर्जुनपुरा के पास ट्रैक्टर-ट्रॉली ने टेंपो को टक्कर मार दी, जिससे यह हादसा हो गया।
घटना में 12 लोग घायल हुए, जिनमें से छह की हालत गंभीर होने पर उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। अन्य घायलों को सीएचसी में भर्ती कराया गया।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मृतकों के शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। ट्रैक्टर-ट्रॉली को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
इस दर्दनाक हादसे के बाद मृतकों के परिवारों में कोहराम मच गया है, वहीं गांव में मातम पसरा हुआ है।