31 C
Lucknow
Monday, March 10, 2025

शिवपाल यादव का ट्वीट: यूपी सरकार पर निशाना, ‘चाचा-चाचा’ की गूंज पर तंज

Must read

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के महासचिव शिवपाल यादव (Shivpal Yadav) ने उत्तर प्रदेश सरकार पर निशाना साधते हुए एक ट्वीट किया है। उन्होंने योगी सरकार पर विकास और नीतियों की अनदेखी का आरोप लगाया और तंज कसते हुए कहा कि विधानसभा में सिर्फ “चाचा-चाचा” की गूंज सुनाई देती है, लेकिन जमीनी मुद्दों पर कोई चर्चा नहीं होती।

शिवपाल यादव का ट्वीट:

शिवपाल यादव ने अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) अकाउंट पर कविता के रूप में सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाए।

“विधानसभा में ‘चाचा-चाचा’ की गूंज दिन-रात
न नीति की बात, न विकास पर कोई सौगात
जनता देख रही ये खेल निराला
मुद्दों से भागने का अंदाज़ निराला
सत्ता की कुर्सी मिली तो धर्म का सहारा, पर काम के नाम पर बस जुमलों का पसारा
चाचा कहकर सियासत चमकाते रहोगे, या कभी प्रदेश का हाल भी बताओगे?
राम का नाम लेकर राज पा लिया, पर जनता को क्या असल इंसाफ़ दिला दिया?”
शिवपाल यादव का यह ट्वीट ऐसे समय आया है जब विधानसभा में सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच लगातार तीखी बहस हो रही है। सपा नेताओं का आरोप है कि सरकार जनहित के मुद्दों से बच रही है और सिर्फ धार्मिक भावनाओं का इस्तेमाल कर रही है।
सरकार की ओर से इस ट्वीट पर कोई आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन भाजपा नेताओं का कहना है कि विपक्ष के पास कोई ठोस मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए वे ऐसे बयान दे रहे हैं।

शिवपाल यादव के इस ट्वीट के बाद राजनीतिक गलियारों में चर्चा तेज हो गई है। अब देखना होगा कि भाजपा की ओर से इस पर क्या जवाब आता है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article