हरदोई। उत्तर प्रदेश सरकार ने जर्जर और असुरक्षित भवनों को गिराने के अपने अभियान को तेज कर दिया है। इसी क्रम में हरदोई जिले के टोडरपुर ब्लॉक क्षेत्र में आधा दर्जन से अधिक प्राथमिक और संविलियन विद्यालयों को ध्वस्त करने का आदेश जारी किया गया है। खंड शिक्षा अधिकारी (BEO) के निर्देश पर बीती रात से ही बुलडोजर कार्रवाई शुरू हो गई।
ध्वस्तीकरण के आदेश में मसफना, कोठिला, भगौनपुर सहित कई अन्य प्राथमिक और संविलियन विद्यालयों के नाम शामिल हैं। इन स्कूलों की हालत बेहद जर्जर थी और किसी भी समय बड़ा हादसा हो सकता था। जिला प्रशासन के निर्देश के बाद शिक्षा विभाग ने तत्काल कार्रवाई का निर्णय लिया।
खंड शिक्षा अधिकारी ने बताया कि “इन विद्यालयों की स्थिति बेहद खतरनाक थी। बच्चों और स्टाफ की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जर्जर भवनों को गिराने का निर्णय लिया गया है। जल्द ही नए भवनों के निर्माण को लेकर प्रस्ताव भेजा जाएगा।”
जर्जर स्कूल भवन गिराए जाने से स्थानीय लोग राहत महसूस कर रहे हैं, लेकिन कई अभिभावकों ने मांग की है कि इन भवनों की जगह जल्द से जल्द नए स्कूलों का निर्माण किया जाए।