23 C
Lucknow
Tuesday, March 11, 2025

2 करोड़ की रंगदारी मांगने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार

Must read

ग्रेटर नोएडा। नॉलेज पार्क थाना पुलिस ने 2 करोड़ रुपये की रंगदारी (Extortion) मांगने और हॉस्टल संचालक पर फायरिंग करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने चार शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से अवैध पिस्टल और तमंचे बरामद किए हैं।

22 फरवरी को ग्रेटर नोएडा के एक निजी हॉस्टल संचालक से आरोपियों ने 2 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी थी। जब संचालक ने रंगदारी देने से इनकार किया तो बदमाशों ने उस पर फायरिंग कर दी और जान से मारने की धमकी दी।
एडिशनल डीसीपी अशोक कुमार शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि “यह गिरोह पहले भी कई रंगदारी और फायरिंग की वारदातों में शामिल रहा है। पुलिस अब अन्य साथियों की तलाश कर रही है।”

ग्रेटर नोएडा में बढ़ते अपराध पर नकेल कसते हुए पुलिस ने कहा कि शहर में भय का माहौल खत्म करने के लिए अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article