हाथरस। सिकंदराराऊ थाना क्षेत्र के अगसौली चौराहे पर बीती रात एक तेज रफ्तार ट्रक और डंपर की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहनों के केबिन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए, जिसमें फंसकर डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ट्रक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, दोनों वाहन तेज गति से आ रहे थे और अचानक ब्रेक लगाने के चलते यह हादसा हुआ। टक्कर के बाद घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई और हाइवे पर लंबा जाम लग गया।
सूचना मिलते ही सिकंदराराऊ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से दोनों चालकों को केबिन से बाहर निकाला। डंपर चालक की मौके पर ही मौत हो चुकी थी, जबकि ट्रक चालक को गंभीर हालत में अस्पताल भेजा गया।
एसडीएम सिकंदराराऊ ने मौके का निरीक्षण किया और कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है तथा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है।
क्षेत्रवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि इस चौराहे पर नियमित ट्रैफिक मॉनिटरिंग और स्पीड ब्रेकर लगाए जाएं, ताकि भविष्य में ऐसे हादसों को रोका जा सके।