रामपुर। शाहजादनगर थाना क्षेत्र में एक किशोरी के साथ नशीला पदार्थ पिलाकर सामूहिक दुष्कर्म (Gangraped) का मामला सामने आया है। पीड़िता की मां की तहरीर पर पुलिस ने एक नामजद आरोपी सहित दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मुरादाबाद निवासी किशोरी 20 फरवरी को अचानक लापता हो गई थी। परिजनों ने उसे काफी तलाश किया, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। बाद में जब किशोरी घर लौटी, तो उसने आपबीती सुनाई।
शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। एसपी रामपुर विद्यासागर मिश्र ने बताया कि किशोरी का मेडिकल परीक्षण कराया गया है और कोर्ट में बयान दर्ज करवाए गए हैं।
विद्यासागर मिश्र (एसपी, रामपुर): “किशोरी के बयान दर्ज कराए जा चुके हैं। मेडिकल जांच पूरी कर ली गई है। आरोपियों की पहचान कर जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा।”
पुलिस ने आरोपियों की तलाश तेज कर दी है, और जल्द ही इस मामले में आगे की कार्रवाई होने की संभावना है।