34 C
Lucknow
Wednesday, March 12, 2025

मोबाइल की रिकॉर्डिंग सुनी तो पत्नी ने चिमटे से पीटा, पुलिस से पति ने लगाई गुहार

Must read

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है, जहां पत्नी (Wife) ने पति की चिमटे से पिटाई कर दी। मामला बिठूर थाना क्षेत्र के मंधना चौकी क्षेत्र का है।

पति को पत्नी के किसी युवक से प्रेम संबंध होने का शक था। इसी कारण उसने पत्नी के फोन में कॉल रिकॉर्डिंग एप डाउनलोड कर दिया। सोमवार शाम को जब पत्नी रोटी सेंक रही थी, तब पति ने मौका देखकर फोन उठाया और रिकॉर्डिंग सुनने लगा। तभी पत्नी ने उसे रंगे हाथ पकड़ लिया और गुस्से में आकर चिमटे से पिटाई कर दी।

पति और पत्नी मसाला फैक्टरी में काम करते हैं। पति ने बताया कि कुछ समय पहले तक पत्नी एक अस्पताल में नौकरी करती थी और उसका फोन अक्सर बिजी रहता था। उसे शक हुआ कि वह अपने सहकर्मी से बातें करती है, इसलिए उसने नौकरी छुड़वाकर मसाला फैक्टरी में अपने साथ काम पर लगा दिया। लेकिन इसके बाद भी पत्नी धीमी आवाज में फोन पर बात करती थी। इसी शक में उसने कॉल रिकॉर्डिंग एप डाल दिया।

बिठूर थाने के कार्यवाहक इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया और आपसी सुलह के बाद घर भेज दिया गया।मामला शांत हुआ, लेकिन मोबाइल रिकॉर्डिंग की वजह से हुआ यह विवाद लोगों के बीच चर्चा का विषय बन गया है!

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article