बसौली, अलीगढ़। शादी के महज पांच दिन बाद ही एक नवविवाहिता ( Luteri Dulhan ) ने ससुराल वालों को बेहोश कर लाखों की नकदी और जेवर लेकर फरार हो गई। यह सनसनीखेज मामला अलीगढ़ के गोण्डा थाना क्षेत्र के बसौली गांव का है, जहां पीड़ित परिवार ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है।
रात में ससुरालियों को पिलाई नशीली चाय
पीड़ित परिवार के मुताबिक, शादी पांच दिन पहले हुई थी। बीती रात उसने चाय में नशीला पदार्थ मिलाकर ससुराल के सभी सदस्यों को पिला दिया। जब सभी गहरी नींद में चले गए, तो वह घर में रखे करीब 3.15 लाख रुपये नकद और लाखों के गहने लेकर फरार हो गई।
सुबह जब परिजनों को होश आया, तो घर के दरवाजे खुले थे और अलमारी में रखी नकदी व जेवर गायब मिले। इसके बाद परिजनों ने मामले की सूचना गोण्डा थाना पुलिस को दी और लिखित शिकायत दर्ज कराई।
मामले की सूचना मिलते ही पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पीड़ित परिवार के बयान दर्ज कर लिए गए हैं और आरोपित नवविवाहिता की तलाश जारी है। पुलिस इसे शातिर लुटेरी दुल्हन गिरोह से जोड़कर भी देख रही है, जो शादी के नाम पर ठगी करते हैं।