22 C
Lucknow
Monday, March 10, 2025

दवा व्यापारी पर बाइक सवार बदमाशों ने किया एसिड अटैक, हालत गंभीर

Must read

बरेली। जिले के आँवला थाना क्षेत्र में रामनगर रोड स्थित बागेश्वर मेडिकल के मालिक अंकुश वर्मा पर मंगलवार शाम बाइक सवार बदमाशों ने एसिड अटैक (Acid Attack) कर दिया। घटना के बाद गंभीर रूप से झुलसे व्यापारी को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।

हमलावर ग्राहक बनकर दुकान पर आए थे और दवा लेने के बहाने अंकुश वर्मा के करीब पहुंचे। मौका मिलते ही उन पर तेजाब फेंक दिया और बाइक से फरार हो गए। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) के आंकड़ों के अनुसार, उत्तर प्रदेश में हर साल औसतन 50 से 60 एसिड अटैक के मामले दर्ज किए जाते हैं। 2023 में प्रदेश में 58 मामले दर्ज हुए थे, जिनमें से 12 घटनाएं व्यापारिक विवाद से जुड़ी थीं। बरेली जिले में भी पिछले तीन वर्षों में चार से अधिक एसिड अटैक की घटनाएं सामने आ चुकी हैं।

घटना के बाद दवा व्यापारियों में आक्रोश है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने पुलिस प्रशासन से आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। वहीं, स्थानीय लोगों ने इलाके में सुरक्षा बढ़ाने और संदिग्ध लोगों पर नजर रखने के लिए पेट्रोलिंग बढ़ाने की मांग की है।

आँवला थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के पीछे आपसी रंजिश या लूटपाट की आशंका जताई जा रही है। आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी के लिए तीन टीमें गठित कर दी गई हैं।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article